मेरा पाकिस्तान, मेरा पाकिस्तान (My Pakistan)
A Pakistani’s lament about their country’s economic health vis-a-vis India in Hindi.
______________________________________________________________
मेरा पाकिस्तान, मेरा पाकिस्तान, देख कहां पहुंचा है हिंदुस्तान!
अब तो वह गगन को छू रहा है, देख चाँद पर उसने भेजा चंद्रयान
उसके पास है विज्ञान और तकनीक, उसके पास है आर्थिक शक्ति
उसके देशवासी स्वतंत्र है, करें किसी भी भगवान की भक्ति
वह दुनिया के विकसित देशों में एक है; वह निरंतर आगे बढ़ रहा है
कठिन से कठिन समस्याओं को एक एक करके हल कर रहा है
और तुम, मेरा पाकिस्तान, हाँ तुम, कहां अटके हो?
ऐसा लगता है तुम और तुम्हारे शासक सही रास्ते से भटके हो
तुम अभी भी धर्म के नाम पर अंधविश्वास और कुरीतियों में फंसे हो
तुम अभी भी आर्थिक संकट की वजह से और देशों से भीख मांग रहे हो
तुमने अपनी क्षमताओं को पूरी तरह से नहीं खोला है
और तुमने केवल जिहाद का वचन ही बोला है
कहाँ है तुम्हारा जमशेद टाटाजी? कहाँ है तुम्हारा अंबानी?
भारतीयों को प्रेरित करती है इन उद्योगपतियों की कहानी
हिन्दुस्तान के पढ़े लोग गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख हैं
हमारे पाकिस्तानी, बस मदरसे में जाकर खुश हैं!
अपनी उन्नति के लिए हिंदुस्तान से सुलह कर लो
अधिनायकवाद छोड़ो, सच्चा प्रजातंत्र कर लो
मुझे पूरा विश्वास है, अगर तुम सही रास्ते पर चलो,
तुम, मेरा पाकिस्तान, हिंदुस्तान की तरह फूलो फलो।